अमर सिंह का भावुक ट्वीट, बोले- जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, अमिताभ बच्चन से माफी मांगता हूं
एसपी में कभी कद्दावर नेता माने जाने वाले अमर सिंह इन दिनों जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और पूरे परिवार से अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है।
अमिताभ बच्चन से मांगी माफी
लखनऊ
सिंगापुर में किडनी का इलाज करा रहे समाजवादी पार्टी (एसपी) के पूर्व नेता अमर सिंह ने कभी अपने पक्के दोस्त रहे बॉलिवुड ऐक्टर अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है। गंभीर रूप से बीमार अमर सिंह ने कहा कि वह जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और जीवन के इस मोड़ पर अमिताभ से माफी मांगते हैं। उन्होंने एक विडियो संदेश और साथ ही ट्वीट के जरिए अमिताभ के नाम यह माफीनामा जारी किया। अमर ने कहा कि अमिताभ बच्चन रिश्तों में तल्खी के बावजूद हमेशा अपना फर्ज निभाते रहे, जबकि उन्होंने ही नफरत बढ़ाने का काम किया।