मध्यप्रदेश में अतिरिक्त यूरिया आवंटित करने का निर्णय

 


भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भेंटकर मध्यप्रदेश में हो रही यूरिया की समस्या से अवगत कराया और इसके निवारण के लिए अतिरिक्त यूरिया की मांग की। प्रसन्नता की बात है कि उन्होंने अनुरोध को स्वीकार कर अतिरिक्त यूरिया आवंटित करने का निर्णय लिया। 


मध्यप्रदेश को पहले यूरिया का आवंटन कुल मिलाकर 15.4 लाख मिट्रिक टन था, इसको बढ़ाकर भारत सरकार ने 18 लाख मिट्रिक टन कर दिया है। मैं प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  और  नरेंद्र सिंह तोमर  को किसानों के हित में उठाये इस कदम के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। मैं भारत सरकार के प्रति इस बात के लिए भी आभार प्रकट करता हूं कि मध्यप्रदेश को यूरिया के 15 रैक अगले 2 से 3 दिन में प्राप्त हो जाएंगे।अब दिसंबर माह में लगभग 5 लाख मीट्रिक टन के स्थान पर 7 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया की पूर्ति की जाएगी।